RPSC Vidhi Rachnakar Bharti2024 : नये साल की पहली भर्ती का विज्ञापन जारी

RPSC Vidhi Rachnakar Bharti2024 :राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नये साल 2024 की पहली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नए साल 2024 की पहली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। RPSC ने विधि रचनाकार के कुल 9 पदों के लिए  नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। RPSC Vidhi Rachnakar Bharti 2024 के लिए योग्य  एवं इच्छुक अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RPSC Vidhi Rachnakar Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 जनवरी 2024 से कर सकते हैं जो कि इसकी अंतिम दिनांक 4 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू रहेगी। RPSC Vidhi Rachnakar भर्ती 2024 के लिए योग्यता, आयु -सीमा, वेतन, आवेदन – शुल्क एवम् सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

आवेदक हमारी वेबसाइट पर विजिट करके संपूर्ण जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन सकता है।

आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल नोटीफिकेशन जरूर देखना चाहिए।

RPSC Vidhi Rachnakar Bharti2024 का प्रारूप :-

विभाग का नामराजस्थान लोक सेवा आयोग
पद का नामविधि रचनाकार भर्ती 
कुल पद09
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन की अंतिम दिनांक 4 फरवरी 2024
ऑफिशियल वेबसाइट –  rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC Vidhi Rachnakar Bharti2024 के पदों का विवरण:-

कुल पद09
Gen category 03
EWS01
SC02
ST01
OBC02

RPSC Vidhi Rachnakar Bharti2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता:-

RPSC Vidhi Rachnakar Bharti2024 के लिए आवेदन करने से पहले ये जान लेना जरूरी है की आप इस भर्ती के लिए निर्धारित मापदंडों के योग्य है या नही। 

नीचे दिए गए मापदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े –

A. मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ डिग्री का होना आवश्यक है।

B. B.A. (स्नातक) में हिंदी या फिर अंग्रेज़ी में से किसी एक भाषा का होना आवश्यक है।

C. देवनागरी लिपी की हिंदी भाषा का एवम् राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।

RPSC Vidhi Rachnakar Bharti2024 के लिए आवेदन फीस :-

RPSC Vidhi Rachnakar Bharti2024 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एक आवेदन शुल्क जमा करना होगा। 

अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क उनकी निर्धारित श्रेणी के अनुसार ही लिया जाएगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आवेदन में कुछ रियायत भी हो सकती हैं।

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यम से होगा। ऑनलाइन भुगतान के लिए बैंक या आवेदन पोर्टल का उपयोग करके भी भुगतान किया जा सकता है एवं ऑफलाइन भुगतान के लिए चयनित बैंकों में चालान जमा करके भुगतान किया जा सकता है।

आवेदन शुल्क कैटेगरी (श्रेणी)अनुसार निर्धारित है – 

GenRS 600
OBCRS 600
SCRS 400
STRS 400
दिव्यांगजन RS 400

RPSC Vidhi Rachnakar Bharti2024 के लिए आयु -सीमा :-

Rpsc vidhi rachnakar Bharti 2024 के लिए बोर्ड ने अभ्यर्थियों की आयु का निर्धारण किया है जो की इस प्रकार है –

न्यूनतम आयु – 21 वर्ष 

अधिकतम आयु – 40 वर्ष 

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में कुछ छूट प्रदान की गई है – 

Sc/St/BC/MBC/ EWS ( man)05
Sc/St / BC / MBC / EWS / (women)05
भूतपूर्व सैनिक –15

RPSC Vidhi Rachnakar Bharti2024 के लिए परीक्षा – स्कीम :-

इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के पैटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक है।

बिना परीक्षा पैटर्न के एग्जाम को पास करना बहुत ही मुश्किल है।

परीक्षा का पैटर्न कुछ इस प्रकार रहेगा –

विषय अंकसमय
1. अंग्रेजी से हिंदी भाषा या भारतीय संविधान के द्वारा मान्यता प्राप्त किसी दूसरी भाषा में अनुवाद –1003 घंटे
2. हिंदी भाषा या अन्य विशेष भाषा से English में अनुवाद – 1003 घंटे
3. कुल अंक –2006 घंटे

RPSC Vidhi Rachnakar Bharti2024 का पाठ्यक्रम (Syllbus):-

1. Press comuniques and press articles, Government resolution, rules and instructions and to describe common expression, clitches etc.

2. Press articles and speeches 

वेतन व्यवस्था Rpsc vidhi rachnakar 2024 :-

Rpsc द्वारा आयोजित इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को पे – मेट्रिक लेवल L – 11 के अनुसार वेतन का भुगतान किया जाएगा।

ग्रेड पे – 4200 का रहेगा।

राज्य सरकार द्वारा परिविक्षाकाल में नियम अनुसार फिक्स वेतन देय होगा।

आवेदन शुरू की दिनांक –5 जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम दिनांक 4 फरवरी 2024
Appy online – Click here
Official notification –Click here
Join telegram  Click here

Rajasthan Highcourt System Assistant Bharti 2024 : राजस्थान हाईकोर्ट सिस्टम असिस्टेंट भर्ती 2024 –

Click here

1 thought on “RPSC Vidhi Rachnakar Bharti2024 : नये साल की पहली भर्ती का विज्ञापन जारी”

Leave a Comment